पाकिस्तान वापस जाएगी सीमा हैदर! UP पुलिस ने कही बड़ी बात; जासूसी पर भी जवाब

Spread the love

चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर क्या जासूस है? क्या उसे भारत में सचिन के साथ रहने दिया जाएगा या फिर वापस उसके देश भेज दिया जाएगा? सीमा को लेकर पूछे जा रहे इन दो सवालों पर पहली बार यूपी पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कुछ अहम बातें कहीं। सीमा के जासूस होने या ना होने को लेकर उन्होंने अभी भले ही साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर संकेत दे दिया कि सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी चल रही है।

प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम के नेपाल जाकर जांच की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कहीं कोई टीम नहीं जा रही है। सीमा हैदर से पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा हैदर जासूस है? उन्होंने कहा, ‘अभी इतनी जल्दी… यह मामला दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा है। जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी कहना उचित नहीं है।’

प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजे जाने का संकेत देते हुए कहा, ‘एक बार (सीमा) जेल जा चुकी है। उसके बाद बेल पर है। उसके बाहर भेजने की जो विधिक प्रक्रिया है उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है।’ जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या सीमा को डिपोर्ट किया जाएगा तो उन्होंने हां या ना में जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘इसके लिए कानून तय है, उस हिसाब से कार्यवाही की जा रही है।’

Previous post पति से बेवफाई करने वाली पत्नी का THE End, जमानत पर छूटकर आई प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
Next post नीतीश का बीजेपी पर पलटवार- ना नाराज, ना संयोजक बनने की चाह, भाजपा ने विपक्षी एकता देख NDA मीटिंग बुलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *