प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली प्रेमिका का भी THE End हो गया है। कोंच कोतवाली इलाके के बक्सेश्वर व काली माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले खेत में सोमवार को मिले उसका शव मिला।
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली प्रेमिका का भी THE End हो गया है। कोंच कोतवाली इलाके के बक्सेश्वर व काली माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले खेत में सोमवार को मिले उसका शव मिला। शव की शिनाख्त रोशनी कुशवाहा के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के हत्या के पीछे के मकसद और उसकी हत्या करने वाले आरोपी का भी खुलासा कर दिया है। महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी सोनू कुशवाहा निकला। पुलिस ने हत्यारे के पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू और कपड़े भी बरामद कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
दो साल पहले पति मीनू कुशवाहा उर्फ मूलचरन संग बेव़फाई कर प्रेमी सोनू कुशवाहा माधौगढ़ के साथ मिलकर उसकी हत्या करने वाली रोशनी कुशवाहा की प्रेम कहानी का अंत जेल से जमानत पर छूटने के बाद सोमवार को हो गया। करीब तीन माह पहले जमानत पर आई रोशनी कुशवाहा बीते दिनों अपने मायके पिता पहलवान सिंह कुशवाहा निवासी पीपरी आई थी और घटना वाले दिन वह कोंच में किसी काम से पिता संग आई जहां से उसे उसका प्रेमी बाइक पर बैठाकर ले गया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से घटना के दूसरे दिन मंगलवार को जघन्य हत्या कांड से पर्दा उठा कातिल प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ रामसिंह ने बताया हत्या की वजह रुपयों की मांग बताया पर हत्यारे ने अपना जुर्म कबूल किया तो पुलिस की कहानी में सवाल खड़े हो गए। पुलिस ने प्रेस नोट में हत्या की वजह मृतका द्वारा आरोपी प्रेमी से आए दिन रुपयों की मांग करना बताया जबकि आरोपी सोनू कुशवाहा ने पुलिस के सामने ही मीडिया को बताया कि उसने रोशनी की हत्या उसकी छोटी बहन के कहने पर की है उसी ने रोशनी की लोकेशन दी थी कि आज वह कोंच गई है।