
मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने शुक्रवार रात घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर, उनके 3 बॉडीगार्ड और वकील को गोली मार दी। इस गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके 2 बॉडीगार्ड की मौत हो गई। एक बॉडीगार्ड और वकील का इलाज जारी है।
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपने 3 बॉडीगार्ड्स के साथ अपने वकील सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर के घर गए थे। इसी बीच घर में घुसकर बदमाशों ने पहले कारोबारी पर फायरिंग की, फिर वकील पर गोली चलाई। गोलियों की आवाज सुन बचाने आए तीन बॉडीगार्ड पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है। बदमाशों ने वकील और दो गार्ड को दो-दो गोली मारी है। एक गार्ड निजामुद्दीन को घसीट-घसीटकर 5 गोली मारी गई है।
आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस की 6 स्पेशल टीम बनाई गई है। कुछ अपराधियों की पहचान की गई है। मौके से 20 खोखे बरामद किए गए हैं।
दो बाइक पर आए 4 बदमाश
वकील डॉलर का घर नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा लकड़ीढाई रोड में मारवाड़ी स्कूल के पास है। आशुतोष शाही वकील के साथ जमीन के कागजात के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचे। जिसमें दो अपराधी घर के बाहर से रेकी करने लगे। वहीं दो अपराधी घर में घुस गए।
कमरे में आशुतोष शाही को देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी। आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वकील डॉलर को भी दो गोली लग गई। गोली की आवाज सुनने के बाद बॉडीगार्ड्स ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद अपराधियों ने तीनों बॉडीगार्ड्स पर भी फायरिंग शुरू कर दी।
तीनों गार्ड से पांच मिनट तक हुई भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात के दौरान गार्ड और अपराधियों के बीच 5 मिनट तक भिड़ंत हुई। आशुतोष शाही की हत्या करने के बाद अपराधी जब बाहर निकले तो उनको गार्ड ने घेरना चाहा।
बाहर खड़े दोनों अपराधियों ने पीछे से फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद भी गार्ड अपराधियों से 5 मिनट तक हाथापाई करते रहें। इसके बाद दो गार्ड को बदमाशों ने सड़क पर घसीटकर गोली मार दिया। वहीं, एक गार्ड को कैंपस में खींच कर गोली मारी।
मौके से 20 से ज्यादा खोखे बरामद
वारदात की जांच के लिए बनी 6 टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। SSP राकेश कुमार ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर समेत अन्य सीमावर्ती इलाके में छापेमारी चल रही है। घटनास्थल पर पुलिस और FSL की टीम जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले खोखा, कारतूस और ब्लड सैंपल की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से 20 से अधिक खोखा बरामद किया गया है, जो 9 एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है।