17 अगस्त से लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे बीएड अभ्यर्थी, सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी के पक्ष में सुनाया था फैसला

Spread the love

बीएड डिग्री धारक 17 अगस्त को लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे। दरअसल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीएड वालों को झटका देते हुए बीटीसी के पक्ष में फैसला सुनाया था।

17 अगस्त से लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे बीएड अभ्यर्थी, सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी के पक्ष में सुनाया था फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रीट लेवल 1 में सिलेक्शन को लेकर बीटीसी के हक में फैसला सुनाया। कोर्ट ने राजस्थान न्यायालय के फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में केवल बीटीसी डिप्लोमा धारक ही पात्र हैं। अब इसे लेकर बीएड अभ्यर्थी 17 अगस्त से लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे।

बीएड और बीटीसी चल रही लड़ाई में बीएड वालों तब झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी के पक्ष में फैसला सुना दिया। न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक के लिए सिर्फ बीएसटीसी योग्य माने जाएंगे। पीठ ने एसीटीई (राष्ट्रीय शिक्षक परिषद) के उस गजट को भी खारिज कर दिया। जिसमें बीएड अभ्यार्थियों को लेवल-1 पहली से पांचवी कक्षा तक) शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना गया था। इस अधिसूचना में कहा गया था कि अगर बीएड अभ्यार्थी लेवल 1 में पास होते हैं तो उन्हें नियुक्ति के बाद छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के यूपी, बिहार और राजस्थान समेत पूरे राज्य के अभ्यार्थियों असर पड़ा। अब इसे लेकर बीएड अभ्यार्थी 17 अगस्त से राजधानी लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे।

Previous post बिजनौर में भिड़े दो गुट, स्वतंत्र दिवस के दिन कई राउंड फायरिंग, दो युवक घायल
Next post यूपी की मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के काफिले पर बाइक सवारों ने किया हमला, गाड़ी का शीशा टूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *