उप्र में कृषि विभाग को नहीं मिल पा रहा स्थायी कृषि निदेशक

Spread the love

उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि विभाग को स्थाई कृषि निदेशक नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, बीते 31 अगस्त को कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग के सचिव डॉ राजशेखर को कृषि निदेशक का अस्थायी प्रभार दिया गया है, लेकिन कुछ किसानों का कहना है कि बगैर स्थायी कृषि निदेशक के किसान हित की योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही हैं।

Krishi Bhawan in Madan Mohan Malviya Marg,Lucknow - Best Government  Organisations in Lucknow - Justdial

हिमांशु शेखर अवस्थी के नेतृत्व में हिन्दुस्थान समाचार के कार्यालय पहुंचे प्रगतिशील किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सीधे किसानों से जुड़ा विभाग होने के नाते कृषि निदेशक का पद बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में स्थायी कृषि निदेशक न होने से विभाग की तमाम किसान हित वाली योजनाएं प्रभावित होती हैं। उनका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है।

प्रगतिशील किसान हिमांशु शेखर कहते हैं कि विभागीय सूत्रों की माने तो कृषि विभाग में निदेशक स्तर के समकक्ष पांच पद होते हैं जिनमें से वरिष्ठता, कार्यकुशलता, योग्यता, आचरण और बचे हुए सेवाकाल के आधार पर ही उन्ही पांच अधिकारियो में से किसी एक को कृषि निदेशक के पद पर तैनात किया जाता है। लेकिन, इस बार की स्थिति कुछ अलग ही लग रही है। सूत्रों के हवाले से उन्होंने बताया कि नए कृषि निदेशक की स्थायी तैनाती में प्रदेश के कृषि मंत्री की पसंद-नापसंद भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

उन्होंने बताया कि पूर्व निदेशक के सेवानिवृत्त होने के बाद पहली सितम्बर तक नए कृषि निदेशक की तैनाती हो जानी चाहिए थी, लेकिन करीब 25 दिन बीतने के बाद भी अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इस बार नए कृषि निदेशक की नियुक्ति में विलंब हो रहा है।

वहीं, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि शीघ्र ही नए कृषि निदेशक की तैनाती कर दी जाएगी।

Previous post ATM कार्ड बना ICU! सरकार को लूट रहे अस्पताल, बिल बढ़ाने के खेल में 369 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत से बाहर
Next post यूपी के युवाओं को दस हजार वाला सैमसंग का स्मार्ट फोन देगी योगी सरकार, इन लोगों को अगले महीने से बंटेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *