Shiv Thakare: शिव ठाकरे की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट, सलमान खान की फिल्म से करेंगे डेब्यू!

Spread the love

बिग बॉस 16 के जरिये लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले शिव ठाकरे (Shiv Thakare) शो खत्म होने के बाद काफी चर्चा में बने हुए हैं। उन्हें लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो के बाद शिव को ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘लॉक अप 2’ के लिए अप्रोच किया गया है। इतना ही नहीं, बल्कि उनकी झोली में बहुत बड़ी फिल्म भी आ गई है, जिसके बारे में जानने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

शिव ठाकरे को लेकर काफी समय से चर्चा थी कि रोहित शेट्टी ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ में लिया है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले इस दिग्गज डायरेक्टर ने कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लिया था। सोशल मीडिया पर भी उनके इस रियलिटी शो से जुड़ने की चर्चा तेज थी और अब शिव ठाकरे ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है।

शिव ने किया खुलासा

शिव ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव किया, जिसमें उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने की बात को कन्फर्म किया। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को एक और गुड न्यूज दी। टेली चक्कर की खबर के अनुसार, लाइव सेशन में शिव ठाकरे ने यह भी कन्फर्म किया कि उन्हें सलमान खान की मूवी ऑफर हुई है। हालांकि, यह कौन-सा प्रोजेक्ट है, इसकी जानकारी नहीं है।

Previous post गंगा में डगमगाया पत्‍थरों से लोडेड ट्रकों को ले रहा जहाज, कुछ नदी किनारे पलटे, तो एक समाया पानी के अंदर
Next post पूजा करने पर सारा अली खान हुईं ट्रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *