By: एबीपी लाइव | Updated at : 16 Mar 2024 03:38 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 ( Image Source : PTI )
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के लिए 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और मतदान के दौरान पूरी निगरानी की जाएगी. मतदान केंद्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे.
इलेक्शन कमीशन के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून 2024 का खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं और 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा.
2019 में बनाए गए थे 10 लाख मतदान केंद्र
2019 लोकसभा चुनाव में लगभग 10 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं, 2014 में 9 लाख मतदान केंद्र बने थे. 2019 में कुल मतदाता 90 करोड़ के करीब थे. इनमें 1.5 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18-19 साल के करीब थी. 2014 लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 81.4 करोड़ थी.
2019 में अलग-अलग राज्यों की पुलिस और होमगार्ड के 20 लाख से ज्यादा जवान चुनावी ड्यूटी में नियुक्त किए गए थे. पैरामिलिट्री फोर्स के 3 लाख जवान इस काम में नियुक्त हुए थे. भारत के इतिहास में किसी भी चुनाव में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए थे.
गृह मंत्रालय ने पैरामिलिट्री फोर्स की 3000 कंपनियों के 3 लाख से ज्यादा जवानों को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सुरक्षा के लिए नियुक्त किया था. अलग-अलग फेज में सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग जगहों पर भेजा गया था. सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त करने का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने के अलावा लोगों के अंदर चुनाव के प्रति विश्वास पैदान करने का था.
7 चरण में हुए थे 2019 के चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव में मतदान 7 चरण में हुआ था और चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रलै, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठे चरण का मतदान 12 मई, सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ था. लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा) में विधानसभा चुनाव भी हुए थे.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले MP में BJP को बड़ा झटका, इस सांसद ने छोड़ी पार्टी
Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: इस बार सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से मतदान तो चार जून को आएगा रिजल्ट
Lok Sabha Election 2024 Date: कल खत्म होगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, जानें चुनावों के डेट ऐलान पर क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
West Bengal: पश्चिम बंगाल की वीवीआईपी सीटों पर कब मतदान, कब रिजल्ट, जानें पूरी अपडेट
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में किन-किन राज्यों में होगी वोटिंग, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान, यूपी-एमपी से बंगाल-महाराष्ट्र तक कब वोटिंग, कब रिजल्ट, जानें
Lok Sabha Election Dates Anounced: ‘दुश्मनी जम कर करो लेकिन…’, लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान करते वक्त शायराना हुए चुनाव आयुक्त
Samajwadi Party Candidate List: यूपी की इस लोकसभा सीट पर सपा ने फिर बदला टिकट, 6 कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव: नेता हों या कार्यकर्ता, चुनाव आयोग की 10 बातें कान खोलकर सुन लें
Lok Sabha Election Date: किन राज्यों में सबसे पहले चुनाव, कहां होगी सबसे आखिर में वोटिंग, एक क्लिक में जानें सब
Assembly Election 2024 Dates: लोकसभा के साथ 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, देखें पूरा शेड्यूल