Lok Sabha Election 2024 : प्रत्याशी को अलग खुलवाना होगा बैंक खाता, रजिस्टर में दर्ज होगा ब्योरा.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

इस बार भी आयोग से यह फैसला लिया है कि लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान अलग से बैंक खाते का विवरण सबमिट करना होगा। इसका पूरा ब्योरा रिटर्निंग आफीसर को देना पड़ेगा। चुनाव होने के बाद खर्च के पूरे ब्योरे की निर्वाचन अधिकारी समीक्षा करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा निर्वाचन आयोग से जो भी दिशा-निर्देश मिल रहा है उसका अनुपालन कराया जा रहा है।
संसू, प्रतापगढ़ : लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अलग से बैंक खाता खोलवाना होगा। नामांकन के दौरान बैंक खाते का ब्योरा रिटर्निंग आफिसर को देना होगा। चुनाव का खर्च नए खाते से किया जाएगा। खर्च का एक रजिस्टर भी बनाना होगा। चुनाव समाप्त होने के तीन महीने के अंदर चुनाव खर्च का पूरा रिकार्ड जिला स्तरीय कमेटी को व्यय समीक्षा के लिए मुहैया कराना होगा।

prime article banner

कौशांबी लोकसभा के लिए 20 मई और प्रतापगढ़ लोकसभा के लिए 25 मई को चुनाव होना है। भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। चुनाव जैसे-जैसी नजदीक आ रही है, वैसे ही निर्वाचन आयोग भी सक्रिय हो रहा है। तरह-तरह की गाइड लाइन जारी कर रहा है। उसका अनुपालन कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है।

इस बार भी आयोग से यह फैसला लिया है कि लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान अलग से बैंक खाते का विवरण सबमिट करना होगा। इसका पूरा ब्योरा रिटर्निंग आफीसर को देना पड़ेगा। चुनाव होने के बाद खर्च के पूरे ब्योरे की निर्वाचन अधिकारी समीक्षा करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा निर्वाचन आयोग से जो भी दिशा-निर्देश मिल रहा है, उसका अनुपालन कराया जा रहा है।

source

Previous post PM Modi in Meerut: आज मेरठ में पीएम मोदी की मेगा रैली, मंच पर साथ नजर आएंगे जयन्त चौधरी – News Nation
Next post Lok Sabha Election 2024: फुटपाथ पर सजता है बाजार, चल रहे वर्कशाप और अवैध फड़-रेहड़ी, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पण.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *