पीएम मोदी ने कहा कि एक खेमा भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यहां की धरती ने चौधरी चरण सिंह जी जैसे महान सपूत दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
इस रैली के साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए.
मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी पीएम मोदी के साथ मंच मौजूद रहे.
PM Modi Rally in Meerut Live Update:
पीएम मोदी ने कहा, “क्या कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश का भला कर सकते हैं. ये इंडी गठबंधन ना देश के किसानों का भला कर सकते हैं और ना देश के युवाओं का. चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ के सम्मान को लेकर जयंत चौधरी ने जब संसद में बोलने की कोशिश की, तो उन्हें रोका गया. यहां के नागरिक कांग्रेस और सपा के लोगों को कभी भी माफ़ नहीं कर सकते हैं. यहाँ के गन्ना किसानों को कैसे परेशान किया जा रहा था, वो सब जानते हैं आपलोग. मोदी ने ये सारी हेराफेरी को बंद करा दी. आज देश में गन्ने से इथेनॉल बनाने का काम हो रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा, “मेरठ की धरती वीर प्रताप की धरती है. मैं इस धरती से देश को बताना चाहता हूँ कि कांग्रेस कैसे देश को तोड़ते रहती है. कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास एक द्वीप है और ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन कांग्रेस ने 5 दशक पहले बोल दिया की ये द्वीप फालतू है. और ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन के साथियों ने देश के अभिन्न अंग को देश से काट दिया. हमारे केरल के लोग और तमिलनाडु के मछुआरे इस द्वीप की तरफ मछली पकड़ने जाते हैं, तो उन्हें श्रीलंका की सेना गिरफ्तार कर लेती है.”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है. कहीं दीवारों से भी नोट निकल रहे हैं. अभी-अभी देख रहा हूं कि वॉशिंग मशीन में भी पैसे निकल रहे हैं. इनलोगों ने जिनका धन लूटा है, मैं उनका धन लौटा भी रहा हूं. 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मैंने उनको वापस लौटा दिया है, जिनका पैसा गया था.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से कुछ लोग बौखला गए हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते है भ्रष्टाचारी को बचाओ. इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है. इनको लगता है कि मोदी डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल में हैं. कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, “ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ… मोदी भली-भांति समझता है. इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं. हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है. गरीब के लिए इलाज की चिंता, गरीब को राशन पहुंचाया, 80 करोड़ लोगों को… जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है.”
पीएम मोदी ने मेरठ में कहा, “पूर्व सैनिकों को उनके हक का एक लाख करोड़ से ज्यादा दिया… तीन तलाक के विरुद्ध सख्त कानून मुस्लिम बहनों को दिया. ये हजारों बहनों की जिंदगी बचा रहा है… नारी शक्ति वंदन अधिनियम सच्चाई बन चुका है…”
पीएम मोदी बोले, “जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटेगी ये लोगों को असंभव लगता था, लेकिन ये हटा और घाटी का सर्वांगीण विकास हो रहा है… जनता बीजेपी को 370 सीट का आशीर्वाद दे रही है…” पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था, लेकिन राम मंदिर भी बना है और हर रोज वहां लाखों लोग दर्शन के लिए भी जा रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, “भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है. आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है. आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है. आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं. आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है. आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है.”
पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है. बीते 10 वर्षों में तो आपने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.”
पीएम मोदी ने कहा, “2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव… विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कई लोगों ने देश के विकास को रोकने की कोशिश की. दंगावादी लोग आप पर प्रहार करेंगे. ये चुनाव माफियाराज बनाम कानून का राज है. इस चुनाव में हमें तय करना है कि कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा चाहिए. पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है. हकीकत को बुनते हैं, लोग इसलिए मोदी को चुनते हैं.”
सीएम योगी ने कहा, “कल ही किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न मिला है, इसके लिए देश का सभी किसान पीएम मोदी का सम्मान करता है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का मैं यहां स्वागत करता हूं… 2014 के बाद उन्होंने देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है… किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ मिलना किसानों का सम्मान है और इसके लिए वो सदैव आपके आभारी रहेंगे… पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व है… बाबा औघड़नाथ की भूमि को पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए चुना है. मैं सदैव उनका आभारी हूं… एनडीए के घटक दलों सहित सबका यहां स्वागत है.”
विपक्ष पर हमला बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा, “जेल में जाने के बाद लोग सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं. आनेवाले दिनों में जब इस दौर का अवलोकन होगा तो ये समय काल का पत्थर बनेगा.”
जयंत चौधरी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह को सम्मान मिलना किसानों का सम्मान है… कोई तो कारण है कि पीएम मोदी ने चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने के बाद सबसे पहले मेरठ को अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुना.”
जयंत ने कहा, चौधरी चरण सिंह जी पर गुजरात का प्रभाव था जिसे राजनीतिक और आध्यात्मिक पीठ मानते थे… 1962 में जब चौधरी चरण सिंह को पद से हटाया गया उन्होंने सरकारी गाड़ी की सेवा इसके बाद नहीं ली.”
जयंत चौधरी ने कहा, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो ‘भारत रत्न’ का सम्मान चौधरी चरण सिंह को मिलने वाला नहीं था. ये गरीबों और किसानों का सम्मान है. पीएम मोदी ने ‘भारत रत्न’ के कार्यक्रम के बाद अपनी पहले रैली पड़ाव के लिए मेरठ को चुना.”
जयंत चौधरी ने कहा, “चौधरी साहब की विचारधारा को हम सभी को आगे बढ़ाना है. राजीव गांधी बोलते थे मैं 1 रुपया भेजता हूँ, तो लाभार्थियों को 15 पैसा पहुँचता है. लेकिन आज लाभार्थियों को सीधे एकाउंट में आता है.”
पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, जयंत चौधरी, ओपी राजभर और संजय निषाद भी मौजूद हैं.
रैली के स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही मौजूद हैं.
पीएम मोदी मेरठ पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वे रैली को संबोधित करेंगे.
जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का प्रभाव है और अभी हाल ही में रालोद भाजपा नीत राजग में शामिल हो गया. यहीं वजह है कि भाजपा के सहयोगी रालोद के प्रवक्ता आतिर रिजवी ने बताया कि रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भाजपा के साथ मंच साझा करेंगे.
भाजपा और रालोद ने पीएम मोदी की रैली के लिए व्यापक तैयारी की है. भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख शिवकुमार राणा ने बताया कि केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर रविवार शाम साढ़े तीन बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में बसों, कारों और ट्रैक्टर के जरिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ में 31 मार्च को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है. जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में आदेशों का सख्ती से पालन कराएं.
चुनाव प्रबंधन में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया, “प्रधानमंत्री की मेरठ रैली पश्चिमी उप्र में मील का पत्थर साबित होगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस बार राज्य की सभी 80 सीट पर जीत हासिल करेगा.”
भाजपा तथा रालोद नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, गन्ना किसान से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया है. चौधरी चरण सिंह रालोद प्रमुख जयंत के पितामह और रालोद संस्थापक दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के पिता थे.
.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi
जितना पढ़ेगी उतना पढ़ाएंगे, माता-पिता ने किया भरोसा तो साजिया बनी बिहार बोर्ड में टॉपर, पढ़िये सक्सेस स्टोरी
पार्टी के लिए यहां सस्ते में बनवाएं मटन-चिकन, 20 मिनट में घर के शुद्ध मसालों से होगा तैयार
सौरमंडल में 8 ग्रहों की पहचान, लेकिन इसका अंत कहां? कहां तक है इसकी सीमा, NASA ने दिया है जवाब
दिलीप कुमार की हीरोइन, जिसकी फिल्म से चमकी धर्मेंद्र की किस्मत, 4 साल में बने 3 रीमेक, सभी ने की बंपर कमाई
अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसके लिए जानी दुश्मन बन गई थीं 2 फीमेल सुपरस्टार, अब तक नहीं हो पाई रिलीज
बड़ी बीमारियों का काल है साधारण सा ये फूल… तेल, काढ़ा और सूप सब उपयोगी, ऐसे करें इस्तेमाल
टाइम निकाल OTT पर झटपट देख डालिए ये 6 हिंदी फिल्में, हॉरर कॉमेडी ही नहीं झामफाड़ एक्शन का भी मिलेगा भरपूर डोज
अप्रैल के महीने में कई ग्रह बदल रहे अपनी चाल, इन 4 राशियों की बल्ले-बल्ले, खूब होगा लाभ!
रमजान: रोजेदार इफ्तारी में खूब चाव से खाते हैं ये इमरती, घर पर भी कर सकते हैं तैयार, जानें रेसिपी