Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने सौंपा निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र, वायनाड सीट से लड़ेंगे च.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन की आखिरी तिथि चार अप्रैल है। प्रियंका गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे राहुल गांधी ने वायनाड के जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
वायनाड, आइएएनएस। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत के आत्मा के लिए और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।

prime article banner

केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन की आखिरी तिथि चार अप्रैल है। अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे राहुल गांधी ने वायनाड के जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

बाद में उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बहुत गर्व और विनम्रता के साथ मैंने इस खूबसूरत भूमि से एक बार फिर लोकसभा, 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया है। यह चुनाव भारत के आत्मा के लिए लड़ाई है; यह घृणा, भ्रष्टाचार और अन्याय की ताकतों से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है जो भारत माता की आवाज को दबाना चाहती हैं।’ राहुल ने दोहराया कि कांग्रेस समेत आइएनडीआइए तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा जब तक वे वर्तमान सरकार को हटाने में सफल नहीं हो जाते।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘एक तरफ ऐसी ताकतें हैं तो लोकतंत्र व संविधान को नष्ट करना चाहती हैं और दूसरी तरफ ऐसी ताकत है जो संविधान व देश की लोकतांत्रिक प्रकृति को बचा रही है।’ उन्होंने अपना आरोप दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य नेता देश के संविधान व लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले राहुल सुबह हेलीकाप्टर से वायनाड पहुंचे और फिर उन्होंने एक रोडशो किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।
रोड शो के अंत में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस जिले में कई लोगों की जान लेने वाली मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं समेत वायनाड वासियों के सभी मुद्दों पर हमेशा उनके साथ हैं। वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल ने कहा कि वह इस क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर देश व दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं। वह वायनाड के लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा अपनी छोटी बहन प्रियंका के साथ करते हैं। वह उनके बारे में वैसा ही सोचते हैं, जैसा बहन प्रियंका के लिए सोचते हैं।
राहुल ने कहा कि उन्होंने मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने उस पर आगे कार्रवाई नहीं की। जब केंद्र और राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो वह इस मुद्दे का समाधान करेंगे। उल्लेखनीय है कि केरल में वाम दलों की सरकार है जो विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में घटक दल हैं। 2019 में राहुल ने वायनाड में चार लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी।
भाकपा की एनी राजा ने भी भरा पर्चा इस बार राहुल के विरुद्ध भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भाकपा ने एनी राजा को प्रत्याशी बनाया है। राहुल से पहले बुधवार को एनी राजा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने भी एक रोडशो किया और इस दौरान अपनी जीत का विश्वास जताया।
थरूर ने तिरुअनंतपुरम से चौथी बार भरा पर्चा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को तिरुअनंतपुरम से चौथी बार नामांकन दाखिल किया। वह इस सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। इस बार उनके विरुद्ध भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर व भाकपा ने पूर्व सांसद पी. रविंद्रन को प्रत्याशी बनाया है। उनके अलावा कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी नामांकन दाखिल किए जिनमें राज्य के मंत्री के. राधाकृष्णन (अलाथुर) और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी (पथानमथिट्टा) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के झालावाड़ से नड्डा का संबोधन, बोले- भारत आज भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की रखता है आकांक्षा
यह भी पढ़ें: ‘कल फैसला लूंगा, कांग्रेस नष्ट न…’ कार्रवाई को तैयार पार्टी को संजय निरुपम की फटकार; इस लिस्ट से हो चुके हैं बेदखल

source

Previous post RBI Ceremony: आ गया 90 रुपये का सिक्का, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने किया लॉन्च – Aaj Tak
Next post बहुजन समाज पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 12 उम्‍मीदवारों को मिला टिकट, साधे समीकरण – News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *