लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 12 नामों का ऐलान किया गया है. बसपा ने इससे पहले 25 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. अब तक कुल 36 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी, मथुरा से सुरेश सिंह, मैनपुरी से डॉक्टर गुलशन देव शाक्य, लखीमपुर खीरी से अंशय कालरा, उन्नाव से अशोक पांडे, मोहनलालगंज से राजेश कुमार, लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक, कन्नौज लोकसभा से इमरान बिन जफर, कौशांबी से शंभू नारायण, लालगंज से डॉ इंदु चौधरी, मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया.
यहां बसपा कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, पार्टी ने गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, खीरी, उन्नाव, मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, कन्नौज, कौशांबी (अजा), लालगंज (अजा) और मिर्जापुर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि नंदकिशोर पुंडीर गाजियाबाद से पार्टी के उम्मीदवार होंगे, जबकि हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय अलीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
मथुरा में कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह चुनावी मैदान में
पार्टी ने मथुरा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है और अब कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह चुनावी मैदान में होंगे. यहां उनका मुकाबला निवर्तमान सांसद हेमा मालिनी से होगा. इसी तरह गुलशन देव शाक्य मैनपुरी से, अंशय कालरा खीरी से, अशोक कुमार पांडे उन्नाव से और राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान मोहनलालगंज (अजा) से चुनाव लड़ेंगे.
लखनऊ से सरवर मलिक, कन्नौज से इमरान बिन जफर…
पार्टी ने राजधानी लखनऊ से सरवर मलिक, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशांबी (अजा) से शुभ नारायण, लालगंज (अजा) से डॉ. इंदु चौधरी और मिर्ज़ापुर से मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. सरवर मलिक ने बसपा उम्मीदवार के रूप में लखनऊ उत्तर सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. उनकी पत्नी शाहीन बानो ने 2023 में लखनऊ से महापौर का चुनाव लड़ा था लेकिन नाकामयाब रहीं थीं.
उत्तर प्रदेश में दिलचस्प होगा चुनाव, बड़े नेता है चुनावी मैदान में
राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से निवर्तमान सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर मैदान में हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्नाव सीट पर चुनाव लड़ रहे अशोक पांडे हिंदी अखबारों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार हैं. यहां उनका मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद साक्षी महाराज से होगा. पार्टी के एक नेता ने बताया कि इंदु चौधरी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से जुड़ी शिक्षाविद हैं. उन्होंने कहा कि मोहनलालगंज सीट से उम्मीदवार राजेश कुमार लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी की यह तीसरी सूची है. पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
.
Tags: Bahujan Samaj Party, BSP Candidate List, BSP chief Mayawati, BSP Leader Mayawati, Latest hindi news, Loksabha Elections, Mathura hindi news, Mayawati politics, Muzaffarpur hindi news, Today hindi news, Up news in hindi, Up news india
बिना ईंट-पत्थर के बना दिल्ली का अनोखा स्कूल! फेल बच्चों को मिलता है दाखिला, पढ़ते हैं 3600 बच्चे, घुसते ही लगेगा आपको….
PHOTOS: किस देश में 4 या 6 नहीं, होते हैं 72 मौसम? कैसे तय किए गए माइक्रोसीजंस
इस शहर में घर लेने को मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं लोग, दुबई, न्यूयार्क से कई गुना है महंगा
‘तुम मेरी पत्नी से फ्लर्ट करने आते हो’,मीना कुमारी के हीरो ने जब दिलीप कुमार पर कंसा तंज, पैरों तले खिसक गई थी जमीन
गंगोत्री से रामेश्वरम 3200 KM की दंडवत यात्रा, हर घंटे 1 किमी, 12 माह बीते
गोबर से बनी ईंट आपके घर को रखेगी कूल-कूल, इंदौर के पीएचडी छात्र ने बनाया नया फोमिंग एजेंट
Lok Sabha Chunav: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में वीडी शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी
चावल या रोटी, क्या है आपकी सेहत के लिए बेस्ट? 90% नहीं जानते सच, आज दूर कर लें कन्फ्यूजन
माधुरी दीक्षित का हीरो, जिसने रिजेक्ट की ये 5 बड़ी फिल्में, 1 से तो चमकी थी जैकी श्रॉफ की किस्मत