AI से क्रिमिनल ट्रैक और क्राइम क्रैक करेगी करेगी यूपी एसटीएफ, हाईटेक सिस्टम खरीदने को योगी की मंजूरी

Spread the love

सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही UPSTF जल्द ही नए कलेवर और नई ताकत में नजर आएगी।  दरअसल अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए सीएम ने यूपीएसटीएफ के साथ बैठक की थी।

AI से क्रिमिनल ट्रैक और क्राइम क्रैक करेगी करेगी यूपी एसटीएफ, हाईटेक सिस्टम खरीदने को योगी की मंजूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही UPSTF जल्द ही नए कलेवर और नई ताकत में नजर आएगी।  दरअसल अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए हाल ही में यूपीएसटीएफ को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने यूपीएसटीएफ द्वारा राज्य के दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशे के सौदागरों, हथियार तस्कर, परीक्षा माफिया और फर्जी शिक्षकों समेत आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की। समीक्षा बैठक में योगी सरकार ने एसटीएफ को और मज़बूत करने के लिये बजट जारी कर दिया है।

तीन करोड़ में यूपी एसटीएफ खरीदेगा AI बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम

राज्य सरकार से बजट मिलते ही यूपी एसटीएफ ने आर्टिफि​शिअल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डेटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले  शूटर और अपराधी अब एसटीएफ की नजरों से नहीं बच सकेंगे। चंद सेकेंड में उनकी पहचान के साथ पूरी कुंडली पुलिस अ​धिकारियों के सामने होगी। इस तकनीक के जरिए घटना का जल्द खुलासा करने के साथ उसे अंजाम देने वाले अपरा​धियों को सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं लगेगी। यूपी एसटीएफ करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से जल्द आर्टिफि​शिअल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम स्थापित करने जा रही है। इसकी निविदा जारी होने के बाद चार कंपनियों ने इसमें रुचि दर्शायी है।

कुछ ही मिनट में अपराधियों की होगी पहचान

तेलंगाना के बाद यूपी पुलिस में ऐसा अत्याधुनिक ​सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। आर्टिफि​शिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम में अपरा​धियों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इससे पहले क्रिमिनल ट्रै​किंग सिस्टम के जरिए ये काम किया जाता था।आर्टिफि​शिएल इंटेलिजेंस के साथ अपरा​​धियों का डाटाबेस जोड़ने से उनके चेहरे का मिलान चंद सेकंड में पूरे रिकॉर्ड से करते हुए किस चेहरे से कितने प्रतिशत मिलान हो रहा है इसकी जानकारी सामने होगी। साथ ही उनकी आवाज घटना को अंजाम देने का तरीका, पारिवारिक और आपरा​धिक पृष्ठभूमि का पूरा ब्योरा भी तुरंत मिल जाएगा।

उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्य​क्ति किसी को वर्चुअल कॉल के जरिए धमकी देता है तो उसकी आवाज को ये सिस्टम आर्टिफि​शिएल इंटेलिजेंस की मदद से ​डाटाबेस में फीड लाखों आवाज से मैच करके सही व्य​क्ति की पहचान कर लेगा। एसटीएफ के अ​धिकारियों के मुताबिक बिड में रुचि दिखाने वाली कंपनियों से इसमें तमाम अन्य फीचर्स भी जोड़ने पर बात चल रही है।

Previous post जौनपुर में युवक बना हैवान! पत्नी का सिर फोड़कर कत्ल, तीन बच्चों का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या, खुद लगा ली फांसी
Next post सीधी पेशाब कांड के पीड़ित से मिले शिवराज सिंह चौहान, सीएम आवास में धोए पैर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *