लखनऊ में बर्गर रेस्टोरेंट में लगी आग, उठतीं लपटों से मची अफरातफरी

Spread the love

राजधानी लखनऊ में हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के पास स्थित वॉट ए बर्गर रेस्टोरेंट में मंगलवार सुबह आग लग गई। रेस्टोरेंट से धुआं और लपटे निकलती देख हड़कंप मच गया।

लखनऊ में बर्गर रेस्टोरेंट में लगी आग, उठतीं लपटों से मची अफरातफरी 

लखनऊ में हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के पास स्थित वॉट ए बर्गर रेस्टोरेंट में मंगलवार सुबह आग लग गई। रेस्टोरेंट से धुआं और लपटे निकलती देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दो दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

मल्टी लेवल पार्किंग के पास वॉट ए बर्गर रेस्टोरेंट है। सुबह करीब 11 बजे रेस्टोरेंट से धुआं और आग की लपट निकलती देख अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर मौके पर कुछ ही देर में दो दमकल पहुंच गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों के मुताबिक इंडक्शन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।

 

Previous post जी-20 की खास तैयारियां; जो बाइडेन के लिए होटल के 400 कमरे बुक, हर फ्लोर पर तैनात रहेंगे कमांडो
Next post बहन से छेड़खानी के विरोध पर छात्र को पीटकर मार डाला, प्रयागराज में भारी तनाव, पुलिस कमिश्नर मोर्चे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *