बहन से छेड़खानी के विरोध पर छात्र को पीटकर मार डाला, प्रयागराज में भारी तनाव, पुलिस कमिश्नर मोर्चे पर

Spread the love

प्रयागराज में अपनी चचेरी बहन के साथ स्‍कूल से लौट रहे दसवीं के एक छात्र की सोमवार को पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तनाव बरकरार है।

बहन से छेड़खानी के विरोध पर छात्र को पीटकर मार डाला, प्रयागराज में भारी तनाव, पुलिस कमिश्नर मोर्चे पर
यूपी के प्रयागराज में अपनी चचेरी बहन के साथ स्‍कूल से लौट रहे दसवीं के एक छात्र की सोमवार को पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तनाव बरकरार है। घटना को लेकर गुस्‍साई भीड़ ने मंगलवार को एक एम्‍बुलेंस में तोड़फोड़ की और थाने को घेर लिया। इस बीच सूचना मिली है कि मामले में थानाध्‍यक्ष खीरी और चौकी प्रभारी के खिलाफ ऐक्‍शन हुआ है।

पुलिस कमिश्‍नर रमित शर्मा, डीआईजी पवन कुमार और जिलाधिकारी संजय खत्री सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उधर, थाने का घेराव कर रही भीड़ को पुलिस ने कई बार खदेड़ा। थाने के बाहर और चौराहे पर महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों से लैस होकर मौजूद थे। खदेड़े जाने पर भीड़ तितरबितर हो गई। उसमें शामिल लोग खेतों की ओर भागे। गुस्‍साए लोगों की मांग है कि मृतक छात्र का शव सौंपा जाए। मामले में आरोपी प्रधान और अन्‍य लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और आरोपियों को उनके सुपुर्द किया जाए। बीच में छह महिलाओं ने थाने में जाकर देखा भी लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले।

सुबह ही सड़कों पर उतर आए लोग
छात्र की हत्‍या को लेकर सोमवार को देर रात तक हंगामा चला था। खीरी गांव में लगातार तनाव की स्थिति है। मंगलवार सुबह से ही स्थानीय लोग सड़क पर आ गए। गुस्‍साई भीड़ ने थाने के बाहर इक्‍ट्ठा होकर हंगामा किया। तनाव को देखते हुए खुद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्‍होंने आक्रोशित लोगों से बातचीत की। उन्हें शांत कराया। पुलिस कमिश्‍नर ने ग्रामीणों को बताया कि हत्या में शामिल तीन नाबालिग पकड़ लिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें छात्र को मारते हुए देखा था। वहीं मृतक के परिवारीजन और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि ग्राम प्रधान की भी गिरफ्तारी की जाए।

उस पर भी हत्‍या में शामिल होने का आरोप है। हालांकि पुलिस की जांच में अभी ग्राम प्रधान की संलिप्तता सामने नहीं आई है। डीसीपी यमुनानगर संतोष मीना ने बताया कि सोमवार को कॉलेज में ही बच्चों के बीच आपस में विवाद हुआ था तो प्रिंसिपल ने समझा कर शांत कर दिया। लेकिन कॉलेज से बाहर निकलते ही उनके बीच फिर से विवाद हो गया। मारपीट में ही छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने छेड़खानी की बात से इनकार किया है।

Previous post लखनऊ में बर्गर रेस्टोरेंट में लगी आग, उठतीं लपटों से मची अफरातफरी
Next post एक और बैंक के लेन-देन पर आरबीआई ने लगाई रोक, शाखा पर ग्राहकों का हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *