शराब के नशे में भिड़ गए दो भाई, छोटे ने बड़े के पेट में चाकू घोंपकर मार डाला

Spread the love

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान दो भाइयों में आपस में विवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वारकर हत्या कर दी।

शराब के नशे में भिड़ गए दो भाई, छोटे ने बड़े के पेट में चाकू घोंपकर मार डाला

लखनऊ के गाजीपुर में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान दो भाइयों में आपस में विवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब दो बजे सुनील चौधरी (34) व उसका छोटा भाई संदीप एक साथ शराब पी रहे थे। इस बीच नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान संदीप ने सुनील के पेट में चाकू से वार कर दिया। चीख पुकार सुन भागकर घर वाले आए तो सुनील को खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए।

बड़े भाई सतीश उसे आनन फानन में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित संदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।  दोनों भाई दुकान पर काम करते थे।

Previous post प्लेटफॉर्म पर रहने वाला भी संसद पहुंचा; नए भवन में जाने से पहले भावुक PM मोदी
Next post 90 के बजाय सिर्फ 53 हजार करोड़ का निवेश होने पर नाराज हुए योगी के मंत्री, अधिकारियों की लगाई क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *