LPG सिलेंडर के दाम घटे, आज मिला नए साल का छोटा गिफ्ट, देखें कहां कितना हुआ सस्ता

Spread the love

नया साल 2024 का आगाज एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती से हुआ। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के आज नए रेट जारी की हैं। आज 1 जनवरी 2024 से एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज मामूली बदलाव किया गया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2024 यानी इस साल लोकसभा चुनाव

घरेलू सिलेंडर के रेट

घरेलू सिलेंडर आज भी 30 अगस्त 2023 के रेट पर मिल रहे हैं। अभी दिल्ली में यह सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को सिलेंडर के रेट में भारी कटौती की गई थी। यह 1103 रुपये से 200 रुपये सस्ता होकर 903 रुपये पर आ गया। आज घरेलू सिलेंडर कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं।

 होने वाले हैं।  चुनावी साल होने के कारण एक बड़ी कटौती की उम्मीद थी। क्योंकि 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को नए साल का गिफ्ट दिया था। 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 120.50 रुपये कम कर दिए गए। दिल्ली में सिलेंडर 809.50 रुपये से 689 रुपये पर आ गया।

इस बार ऐसा नहीं हुआ। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट आज जो कम हुए हैं, वह नए साल के गिफ्ट के रूप में टॉफी है। दिल्ली में आज 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यह 1757.00 रुपये का था। आज केवल 1.50 रुपये सस्ता हुआ है। इसी तरह कोलकाता में यह सिलेंडर 1869.00 रुपये का हो गया है। इससे पहले दिसंबर में 1868.50    रुपये था। इसमें आज 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में 1710 रुपये में मिलने वाला कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1708.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 1929 की जगह अब 1924.50 रुपये में बिकेगा।

Previous post चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने फिर रचा इतिहास, XPoSat लॉन्च; खोलेगा ब्लैक होल के राज
Next post शेयर बाजार पर UP-बिहार का दबदबा, निवेशकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *