
सीएम योगी ने डीबीटी से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चों को यूनिफॉर्म स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के लिए प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये अभिभावकों के खाते में भेज दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चों को यूनिफॉर्म स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के लिए प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की। इससे बेसिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे एक करोड़ 91 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले छह वर्षों में पांच करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। मतलब गरीबी से बाहर आए हैं। विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले एक दशक में बेहतरीन परिणाम आएंगे। नीति आयोग ने आंकड़े जारी किये हैं। उप्र की स्थिति बहुत अच्छी हुई है।
उप्र के विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं। छह साल पहले बेसिक के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटती जा रही थी। पहले एक करोड़ 30 लाख थी। आज एक करोड़ 91 लाख बच्चे हैं। पांचवीं के बाद अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं। शिक्षक उन्हें प्रेरित करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा में ऑपरेशन कायाकल्प की सफलता का बखान करते हुए कहा कि इसका दूसरा फेस माध्यमिक शिक्षा में अब शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले छह सालों में एक लाख 64 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। रिटायर हो रहे शिक्षकों की पूर्ति करने के लिए भी सरकार तैयार है। शिक्षक भर्ती के लिए एक आयोग का गठन किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी न रहें।
कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, मुख्य सचवि दुर्गा शंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नाट्य मंचन के माध्यम से बेसिक शिक्षा के स्कूलों में हो रहे गुणात्मक सुधार को दर्शाया गया।