
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार सहूलियत देने जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से एक पोर्टल लांच करने की तैयारी है। इसके जरिए ई वाहन खरीदारों को सब्सिडी भी दी जाएगी।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर विकल्प बन रहे हैं। प्रयागराज में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे और बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी देने की तैयारी है। इसके लिए आवेदन को पोर्टल जल्द ही शुरू होगा। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल जिले में रजिस्टर्ड दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 241 थी। इस साल छह महीने में ही बढ़कर 702 हो गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिक कार की संख्या चार से बढ़कर 54 पहुंच गई है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार सहूलियत देने जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से एक पोर्टल लांच करने की तैयारी है। इस पोर्टल में वाहन खरीदने के लिए आवेदन करने पर लोगों को सब्सिडी दी जाएगी। दो पहिया वाहन खरीदने में पांच हजार रुपये की छूट मिलेगी, जबकि ई रिक्शा पर 75 हजार और कार पर एक लाख रुपये की छूट देने की तैयारी है।