‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर हिरासत में लिए गए महात्मा गांधी के परपोते तुषार, बोले- अंग्रेज भी यही करते थे

Spread the love

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई के सांता क्रूज पुलिस ने हिरासत में लिया है। ट्विटर पर उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने निकले थे।

'भारत छोड़ो आंदोलन' की बरसी पर हिरासत में लिए गए महात्मा गांधी के परपोते तुषार, बोले- अंग्रेज भी यही करते थे

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई में हिरासत मे ंलिया गया है। उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की पुष्टि की है। उनका दावा है कि वह भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए निकले थे लेकिन सांता क्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। तुषार गांधी ने ट्विटर पर लिखा, आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मुझे हिरासत में लिया गया है। मैं 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए घर से बाहर निकला था और सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में डिटेन कर लिया गया। मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी और बा  पर गर्व है जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था।

इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं जारी किया गया है। हालांकि ट्विटर पर यूजर को रिप्लाई करते हुए तुषार ने कहा कि अगस्त क्रांति मैदान में शांतिपूर्ण मार्च की तैयारी थी लेकिन इसे कानून व्यवस्था के लिए चुनौती के रूप में देखा गया। बता दें कि उनको समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि तुषार गांधी को अन्य लोगों के साथ बस में बैठाया गया है।

तुषार गांधी ने पुलिस स्टेशन से ही ट्वीट किया कि जैसे ही उन्हें छोड़ा जाता है वह अगस्त क्रांति मैदान में मार्च करेंगे। उन्होंने कहा, यह शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है और अगस्त क्रांति दिवस जरूर मनाया जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा में नजर आए थे तुषार गांधी

बता दें कि तुषार गांधी महाराष्ट्र के बुलढाणा में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आए थे। तुषार का पूरा नाम तुषार अरुण गांधी है। उनके पिता पत्रकार अरुण मणिलाल गांधी थे। वह गांधी जी के बेटे मणिलाल गांधी के पोते हैं। गुजरात के वडोदरा में उन्हहोंने महात्मा गांधी फाउंडेशन की स्थापना की है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम कस्तूरबा गांधी के नाम से प्रेरित होकर कस्तूरी रखा है।

Previous post ट्रेन के फर्श पर पड़े थे शव और रिवॉल्वर लेकर टहल रहा था हत्यारा RPF जवान, फिर चेन खींचकर भागा
Next post गुड न्‍यूज: पुलिसवालों को योगी सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, 100 से ज्‍यादा इंस्‍पेक्‍टर बनेंगे DSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *