iPhone और MacBook की सिक्योरिटी भी हुई फेल! ऐसे हो सकते हैं हैक

Spread the love

भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एपल कस्टमर्स के लिए एक हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. iPhone, iPad से लेकर MacBook जैसे एपल प्रोडक्ट्स की सिक्योरिटी में खामी सामने आई है. अगर आप ये डिवाइस चलाते हैं तो सावधान होने की जरूरत है क्योंकि हैकर्स आपके एपल प्रोडक्ट्स को हैक कर सकते हैं.

क्या आपके पास iPhone, iPad या MacBook जैसे एपल प्रोडक्ट्स हैं? अगर आपने अभी ध्यान नहीं दिया तो इनका कंट्रोल हैकर्स के पास जा सकता है. मतलब फोन और कंप्यूटर आपका, लेकिन चलाएगा कोई दूर बैठा शख्स. दरअसल, एपल के प्रोडक्ट्स में बड़ी सिक्योरिटी खामी का पता चला है. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस बारे में एक हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. CERT-In ने चेतावनी दी कि इन खामियों की वजह से साइबर अटैकर्स आपके एपल प्रोडक्ट्स को कंट्रोल कर सकते हैं.

एपल प्रोडक्ट्स की सिक्योरिटी को लेकर कंपनी बड़े-बड़े दावा करती है. अक्सर लोग भी इन फीचर्स से प्रभावित होकर आईफोन और मैकबुक जैसे महंगे-महंगे डिवाइस खरीदते हैं. उन्हें भरोसा रहता है कि एपल का सामान है तो हैक नहीं होगा. हालांकि, CERT-In के अलर्ट ने एपल कस्टमर्स के कान खड़े कर दिए हैं. आइए देखें कि एपल प्रोडक्ट्स कैसे हैक हो सकते हैं.

इन लोगों को है खतरा

एपल के इन सॉफ्टवेयर्स पर चलने वाले प्रोडक्ट्स साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं-

  • iOS 17.2 और 16.7.3 से पहले के वर्जन
  • iPadOS 17.2 और 16.7.3 से पहले के वर्जन
  • macOS में 14.2 से पुराने Sonoma वर्जन, 13.6.3 से पुराने Ventura वर्जन, 12.7.2 से पुराने Monterey वर्जन
  • tvOS 17.2 से पहले के वर्जन
  • watchOS 10.2 से पहले के वर्जन
  • Safari 17.2 से पहले के वर्जन

ऐसे रोकें हैकिंग

CERT-In ने एपल कस्टमर्स के लिए बताया कि किस तरह आईफोन, आईपैड आदि को हैक होने से बचाया जा सकता है-

  • एपल ने इन गड़बड़ियों के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किए हैं.
  • इसलिए iPhone, iPad, Mac, Apple Watch जैसे एपल प्रोडक्ट्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें.
  • iOS और iPadOS वर्जन को अपडेट करने पर ज्यादा ध्यान दें.
  • इसके अलावा आप ऑटोमैटिक अपडेट्स को चालू कर सकते हैं.
  • इससे जैसे ही नया सिक्योरिटी अपडेट आएगा वो तुरंत अपडेट हो जाएगा.
Previous post Aishwarya And Amitabh Dance: ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ तक, एनुअल फंक्शन में इन सेलेब्स ने किया जमकर डांस
Next post फिजिक्स टीचर ने क्लासरूम में लिखा I Love You… साथ में लिखा साइंस टीचर की पत्नी का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *