फिजिक्स टीचर ने क्लासरूम में लिखा I Love You… साथ में लिखा साइंस टीचर की पत्नी का नाम

Spread the love

बरेली में एक स्कूल टीचर ने क्लास के दरवाजे और दीवार पर स्कूल में पढ़ा रही साइंस टीचर की पत्नी के नाम के साथ ‘I Love You’ लिख दिया. इस घटना के बारे में जब साइंस टीचर ने प्रिंसिपल से शिकायत की तो आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. वहीं, इस मामले में डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां शहर के एक इंटर कॉलेज में फिजिक्स के टीचर ने सारी हदें पार कर दीं. टीचर ने क्लास के दरवाजे और दीवार पर साइंस के टीचर की पत्नी के नाम के साथ आई लव यू लिख दिया. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करने के बाद आरोपी टीचर ने अपशब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने डीएम से शिकायत की उसके बाद किला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है.

दरअसल बरेली के किला क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के साइंस और मैथ के टीचर ने बताया कि कॉलेज में ही विशाल शर्मा बतौर फिजिक्स के टीचर नियुक्त हैं. 17 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. अगले दिन खबर प्रकाशित हुई. एक शिक्षक ने विद्यालय के ही कक्षा आठ के व्हाट्स एप ग्रुप में खबर की कटिंग पोस्ट कर दी. फोटो पर विशाल शर्मा ने अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी किया.

Previous post iPhone और MacBook की सिक्योरिटी भी हुई फेल! ऐसे हो सकते हैं हैक
Next post Swarved Temple: इस मंदिर में नहीं है किसी देवी-देवता की मूर्ति, PM मोदी की भी शिखर पर टिकी नजर; खासियतें चौंकाने वाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *