
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अत्याधुनिक तकनीक से लैस नए संसद भवन का उद्घाटन किया। वहीं, नए संसद भवन की ओर विरोध करने वाले पहलवानों के मार्च से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विधिवत ढंग से नए संसद भवन का उद्घाटन किया। वहीं आज नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए आगे बढ़ रहे पहलवानों और प्रदर्शन कारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही अब पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। पहलवानों के संसद मार्च के ऐलान के बाद शनिवार शाम से ही राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमाओं को सील कर दिया गया है। एक महीने से भी अधिक समय से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नई संसद के सामने एक ‘महिला महापंचायत’ करने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित ‘महिला महापंचायत’ के लिए अनुमति नहीं दी गई है। पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।
नई संसद के उद्घाटन के लिए लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नया संसद भवन हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस द्वारा यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस ने पहले ही एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद हटाए बैरिकेड
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रविवार को नई दिल्ली में नए संसद भवन की ओर मार्च करने वाले पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद बैरिकेड्स हटा दिए।
दिल्ली में जनपथ रोड पर सीपीआईएमएल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में दिल्ली में जनपथ रोड पर सीपीआईएमएल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सड़क पर बसों और गाड़ियोंं को रोककर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद जेएनयू में नारेबाजी
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद जेएनयू के छात्र भी उनके समर्थन उतर आए हैं। आइसा कार्यकर्ता गंगा ढाबा पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, एहतियात के तौर पर जेएनयू के बाहर दिल्ली पुलिस बल मौजूद है। आइसा का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने कैंपस में अघोषित रूप से धारा-144 जैसी स्थिति बना दी है। छात्रों और कार्यकर्ताओं को बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है।
जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू उखाड़ना शुरू
नई संसद की ओर बढ़ते पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के अब दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं।
हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, हमें जबर्दस्ती हिरासत में लिया : साक्षी मलिक
नई संसद की ओर कूच करने पर हिरासत में ली गई महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबर्दस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।
दिल्ली की मेयर ने शैली ओबरॉय ने दिल्ली पुलिस का आग्रह ठुकराया
दिल्ली की मेयर ने शैली ओबरॉय ने कंझावला के एमसीडी स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील करने का दिल्ली पुलिस का आग्रह ठुकराते हुए इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
नई दिल्ली क्षेत्र में पुलिस की सख्ती शुरू
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पूरे नई दिल्ली इलाके में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार, लेबल लगी गाड़ियां और इमरजेंसी गाड़ियों को ही आने दिया जाएगा। बाकी जो इस जिले में नहीं रहते हैं और वे यहां बिना वैलिड पास के उस दिन घूमने-फिरने के लिए अपनी गाड़ियों से आएंगे, उन्हें जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुबह से शुरू की गई यह व्यवस्था दोपहर 3 बजे तक कड़ाई से लागू रहेगाी।