Team India Captain Rohit Sharma on WTC Final: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल गंवा दिया। भारत को लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार मिली है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में एक बार फिर भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 209 से हराया। यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया। बता दें कि भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया को पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया और तब भारत की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। साल 2021 में फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में आयोजित हुआ था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में तीन बदलाव का सुझाव दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रोहित की मांग पर अमल करेगा या नहीं।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन सिर्फ जून के महीने में और इंग्लैंड में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाइनल के लिए एक मैच के बजाए तीन मुकाबलों की सीरीज रखी जानी चाहिए। रोहित ने कहा, ”हमें सिर्फ जून के महीने में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेलना चाहिए। यह फाइनल दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है। केवल इंग्लैंड में ही खेला जाए, ऐसा जरूरी नहीं।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं चाहूंगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हो। हमने कड़ी मेहनत की, कड़ी टक्कर दी और यहां तक पहुंचे लेकिन हमने सिर्फ 1 मैच खेला। मुझे लगता है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में 3 मैचों की सीरीज बेस्ट और आइडियल होगी।”
कप्तान ने इसके अलावा ट्रॉफी नहीं जीतने पर निराशा जाहिर की। गौरतलब है कि भारत ने 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित ने कहा, ”यह निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला है कि हम ट्रॉफी नहीं जीत रहे हैं। मैं बहुत निराश हूं। खिलाड़ी भी बहुत निराश हैं।” रोहित ने कहा कि अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”यह तय करने की जरूरत है कि अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कौन-से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। यह महत्वपूर्ण है और हम इस दिशा में फैसले लेंगे।”